आखिर एक इंसान कितने OTT प्लेटफार्म सब्सक्राइब करे??

Written by  on June 16, 2022 

https://chat.whatsapp.com/BwYwoKwXp56E4yHX3SiwRN

Comic India

Raj Comics Official Fan Club

Whatsapp group New Indian comics sets

https://chat.whatsapp.com/JdXM8RkYzwBEHv2KgZUq0I

 

Copy Paste in Indian comics

एक समय था, जब सिनेमा थिएटर के अलावा सरकारी दूरदर्शन हमारे ऑडियो विजुअल( दृश्य- श्रव्य) मनोरंजन का एकमात्र विकल्प हुआ करता था…उसपर भी सप्ताह के कुछ गिने चुने दिन ही चुनिंदा मगर दमदार कार्यक्रम प्रस्तुत होते थे..और कुल मिलाकर हम सन्तुष्ट रहा करते थे।
आज के दौर में तमाम Tv चैनल्स को इग्नोर कर दें तो भी हमारे पास इतने सारे ott प्लेटफॉर्म मौजूद हैं कि अच्छे कंटेंट्स की खोज और भूख दोनों ही खत्म होने का नाम ही नही लेती..(जी हाँ! अच्छे कंटेंट्स ..बाकी कूड़े कचरों का तो अम्बार ही लगा हुआ है).
आखिर एक इंसान कितने OTT प्लेटफार्म सब्सक्राइब करे??? पहले wi-fi/ नेट पैक का बिल भरो, प्राइम ,नेटफ्लिक्स….का सब्सक्रिप्शन फी भरो।
…? अब तो प्राइम के अंदर भी अच्छे अच्छे कंटेंट्स या तो रेंट पे लो ..या फिर अलग से ..इनको भी सब्सक्राइब करो…
एक कम आमदनी वाला बेचारा मेरी तरह इंसान …या तो पेट की भूख शांत करे या फिर सिनेमा की!
कुछेक भुक्खड़ दूसरे हथकंडे अपनाते हैं..जैसे कि टोरेंट/डार्क नेट या फिर टेलीग्राम के माध्यम से यहाँ वहां से लिंक लेकर किसी तरह … बस देख डालो।
एक दो बार मैंने भी कोशिश की …लेकिन वो सब बहुत उलझाऊ और टाइम टेकिंग प्रक्रिया है।
ले दे कर वहीं प्राइम पर खोज शुरू हो जाती है….( चेतावनी: वहां भी ढेरो कचरा बिखरा हुआ है…)
चुन चुन कर .(कई जगह रिव्यु पढ़कर/शोध करने के बाद)..बंगाली, कन्नड़ …इंग्लिश..लगभग कई भाषाओं के कंटेंट्स देखे ।कुल मिलाकर प्राइम की सालाना फी वसूल हो जाती है।
लेकिन क्या? अगर कुछ और देखना चाहते हैं तो?
शायद बहुत लोगों को पता भी हो लेकिन जिनको जानकारी नही है उनके साथ साझा करना तो बनता है।
बहुत खोज बीन करने पर एक मुफ्त का प्लेटफार्म मिला..”tubi tv”. जी हां एक बार लॉगिन करना होता है …और बिल्कुल मुफत।( मैं प्रमोशन नही कर रहा हूं भाई…. बस सूचित कर रहा हूं।) अगर आप रेट्रो बॉलीवुड मूवीज के शौकीन हैं ….तो यकीन मानिए…1930 से लेकर 1970 तक के सिनेमा यहाँ स्ट्रीम कर सकते हैं….वो भी subtitle के साथ! मैंने खुद अल्फ्रेड हिचकॉक की दो मूवीज यहीं देखी। इसके अलावा कईTV सीरीज, कार्टून, सिटकॉम, सोप ओपेरा भी उपलब्ध है…पूरी तरीके से वैध।
लेकिन प्ले स्टोर पर इसका app इंडिया में अवेलेबल नही है। सीधे उसके वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। VPN से APP रन करने पर और भी बेहतरीन कंटेंट्स मिल सकते हैं। मैं अभी1993 की एक बहुत ही उम्दा सिटकॉम ‘The Nanny’ इसी पर देख रहा हूँ …जिसके 6 सीजन यहां उपलब्ध है।

https://chat.whatsapp.com/BwYwoKwXp56E4yHX3SiwRN

Comic India

Raj Comics Official Fan Club

Whatsapp group New Indian comics sets

https://chat.whatsapp.com/JdXM8RkYzwBEHv2KgZUq0I

 

Copy Paste in Indian comics

Category : Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *